यथार्थ सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने झांसी में शुरू की मुफ्त ओपीडी सेवा
आम जन तक क्वालिटी हेल्थ केयर और सस्ती स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने के मामले में अग्रणी यथार्थ सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, झांसी ने आज मुफ्त ओपीडी सेवा शुरू की है. इस ओपीडी सेवा में सभी विभागों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर मरीजों को परामर्श देंगे.
ओपीडी में न्यूरो सर्जरी, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, इंटरनल मेडिसिन, गायनेकोलॉजी, यूरोलॉजी, पीडिएट्रिक, डेंटल ऑप्थेमोलॉजी और ऑर्थोपेडिक्स के डॉक्टर मरीजों को देखेंगे. ये ओपीडी सेवा हर दिन सुबह 9 बजे से साढ़े 10.30 बजे तक उपलब्ध रहेगी.
इस ओपीडी में इन सुपर-विशेषज्ञ सेवाओं की शुरुआत के साथ मरीजों को विशेषज्ञों की राय के लिए बड़े शहरों की तरफ नहीं जाना पड़ेगा. बल्कि क्वालिटी मेडिकल सर्विस के लिए यथार्थ अस्पताल की इस ओपीडी में दिखाना पड़ेगा.
झांसी में ये मुफ्त ओपीडी सेवा कई नामी लोगों और आसपास के गांव के सरपंचों की मौजूदगी में शुरू की गई. इस मौके पर अस्पताल के फैसिलिटी डायरेक्टर नितिन चौधरी, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर अनुज शर्मा और जनरल मैनेजर विकास कुमार मौजूद रहे जिन्होंने झांसी क्षेत्र में वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर, शानदार टेक्नोलॉजी और अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में बताया.
Post a Comment